अभिनेत्री पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
अभिनेत्री पर हमला करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
बेंगलुरू, सात सितम्बर (भाषा) फिल्म अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े पर हमला करने और उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप में कांग्रेस नेता कविता रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
घटना चार सितम्बर की है।
एचएसआर ले आउट पुलिस के अनुसार हेगड़े ने एक शिकायत दर्ज कराई थी कि रेड्डी ने उनकी लज्जा भंग की और उनपर हमला किया, जिसके आधार पर यह यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि रेड्डी के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कांग्रेस नेता ने हालांकि ‘‘आक्रामक तरीके’’ से पेश आने के लिए ट्विटर पर माफी मांगी थी।
रेड्डी ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘‘ मैंने हमेशा ‘मोरल पुलिसिंग (नैतिकता की पहरेदारी)’ का विरोध किया है। बहस के बाद मैंने आक्रामक बर्ताव किया, यह गलती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार नागरिक और प्रगतिशील महिला होने के नाते मैं संयुक्ता हेगड़े और उनके दोस्तों से माफी मांगती हूं।’’
हेगड़े ने आरोप लगाया था कि शनिवार को रेड्डी ने उन पर और उनके दोस्तों पर हमला करने की कोशिश की, जब वे शहर के आगरा लेक में एक पार्क में कसरत के कपड़े पहने हुए व्यायाम कर रहे थे।
भाषा निहारिका दिलीप
दिलीप

Facebook



