मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज, क्रिकेटर अर्शदीप से जुड़ा है मामला, पढ़ें ये पूरी खबर

'अर्शदीप सिंह को मोहम्मद जुबैर ने बताया खालिस्तानी' : 'Mohammed Zubair told Arshdeep Singh Khalistani'

मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज, क्रिकेटर अर्शदीप से जुड़ा है मामला, पढ़ें ये पूरी खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: September 5, 2022 5:59 pm IST

नई दिल्लीः भाजपा नेता मजिंदर सिंह सिरसा ने अब मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि मोहम्मद जुबैर ने क्रिकेटर अर्शदीप सिंह के खिलाफ “खालिस्तानी” विचारधाराओं को स्थापित करने के लिए पाक एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है। इस संबंध में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है। इसमें उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। उन्होंने कहा है कि जो स्कीनशॉट जूबैर ने अपने ट्वीटर हेंडल में शेयर किया है, वैसे ही ट्वीट पाकिस्तान के ट्वीटर अकांउट्स में भी देखने को मिली।

Read more : यहां चलती है अजीबो-गरीब प्रथा, शादी के अगले दिन ही दुल्हन को करानी पड़ती है वर्जिनिटी टेस्ट, फेल होने पर लगता है 10 लाख का जुर्माना! 

उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत को बदनाम करने और भारत में सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले अभियान को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया गया है। यह हमारे देश में साम्प्रदायिक विद्वेष पैदा करने की सुनियोजित साजिश है। हम इस “खालिस्तानी” एजेंडे को बनाने में जुबैर का समर्थन करने वाले की जांच की मांग किया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।