आत्महत्या मामले में व्यक्ति की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आत्महत्या मामले में व्यक्ति की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आत्महत्या मामले में व्यक्ति की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 10, 2022 12:56 pm IST

नोएडा (उप्र), 10 मार्च (भाषा) नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के मामले में उसके भाई ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष से छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि डेल्टा सेक्टर में रहने वाले प्रवीण ने छह मार्च को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें व्यक्ति ने कहा है कि उसके ससुराल वालों को उसने 2,11,000 रूपए उधार दिए हैं, इसके अलावा उसने कुछ और लोगों को भी पैसे उधार दिए हैं।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई आदेश ने उसकी पत्नी,ससुर चंद्रवंशी, सास, और अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में