केरल के इडुक्की में पर्यटकों के फंसने के बाद ‘स्काई-डाइनिंग’ रेस्तरां संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

केरल के इडुक्की में पर्यटकों के फंसने के बाद ‘स्काई-डाइनिंग’ रेस्तरां संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

केरल के इडुक्की में पर्यटकों के फंसने के बाद ‘स्काई-डाइनिंग’ रेस्तरां संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2025 / 10:28 am IST
Published Date: November 29, 2025 10:28 am IST

इडुक्की (केरल), 29 नवंबर (भाषा) केरल में इडुक्की के अनाचल में एक ‘स्काई-डाइनिंग रेस्तरां’ को उठाने वाली क्रेन में खराबी आने के कारण दो बच्चों समेत चार पर्यटकों के फंसने के बाद रेस्तरां संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वेल्लाथोवल पुलिस ने अनाचल के सोजन जोसेफ और रेस्तरां के संचालक (उडुम्बनूर के मलयिंची निवासी) प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जोसेफ की जमीन पर ‘स्काई-डाइनिंग रेस्तरां’ का संचालन किया जा रहा था।

पर्यटकों का समूह जमीन से लगभग 150 फुट ऊपर दो घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा। समाचार रिपोर्ट के माध्यम से शुक्रवार दोपहर को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन और बचाव कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।

 ⁠

टीम ने रस्सियों का इस्तेमाल करके चार लोगों के परिवार को सुरक्षित बचा लिया।

प्राथमिकी के मुताबिक, रेस्तरां का संचालन जन सुरक्षा को ध्यान में रखे बिना किया जा रहा था।

केरल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (मानव जीवन को खतरे में डालना) और केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118(ई) (जन सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया है।

इस बीच, जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद रेस्तरां को बंद करने के लिए एक ज्ञापन जारी किया गया है, क्योंकि रेस्तरां का संचालन नगर निगम से लाइसेंस लिए बगैर किया जा रहा था।

अधिकारियों ने बताया कि इडुक्की के जिलाधिकारी ने भी घटना के संबंध में गांव के अधिकारी से रेस्तरां और उसके संचालन के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

भाषा

सुरभि सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में