पशु तस्करी मामला: अदालत ने टीएमसी नेता की बेटी की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

पशु तस्करी मामला: अदालत ने टीएमसी नेता की बेटी की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा

पशु तस्करी मामला: अदालत ने टीएमसी नेता की बेटी की जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा
Modified Date: July 2, 2023 / 04:56 pm IST
Published Date: July 2, 2023 4:56 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या की ओर से दायर उस अर्जी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है जिसमें छह सप्ताह की अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया गया है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कथित मवेशी तस्करी से संबंधित धनशोधन मामले में पिता-पुत्री फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

विशेष न्यायाधीश रघुबीर सिंह ने शनिवार को संघीय जांच एजेंसी को नोटिस जारी कर सुनवाई की तारीख 10 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

 ⁠

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुकन्या मंडल को पूछताछ के बाद 26 अप्रैल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।

इससे पहले ईडी ने पशु तस्करी मामले में 20.25 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की थी।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में