Most dangerous variant of corona virus : देश के 35 राज्यों के 174 जिलों में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट ! फिर पैर पसार रहा वायरस
Most dangerous variant of corona virus : देश के 35 राज्यों के 174 जिलों में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट ! फिर पैर पसार रहा वायरस
Most dangerous variant of corona virus
नई दिल्ली। देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 174 जिलों में ‘सार्स-सीओवी2’ (कोरोना वायरस) के ‘चिंताजनक प्रकार’ (वीओसी) पाए गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में वीओसी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। भारतीय सार्स-सीओवी2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) द्वारा अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सीओवी का पता लगाया गया है।
read more: कोरोना कर्फ्यू में मिली और छूट, 8 जुलाई से खुलेंगी ये चीजें, घटेगा नाइट कर्फ्यू का समय
डेल्टा प्लस के नाम से जाना जाने वाला वायरस का प्रकार बी.1.617.2.1 (एवाई.1) अतिरिक्त उत्परिवर्तन वाला प्रकार है। यह पहली बार महाराष्ट्र में सामने आया था और राज्य के कई जिलों में इसके मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब यह भारत के कई राज्यों में पाया गया है।

Facebook



