CBI action in SSC scam, raids at so many places in Delhi and Kolkata

SSC घोटाले में सीबीआई का एक्शन, दिल्ली और कोलकाता में इतने स्थानों पर मारा छापा

सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग SSC घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के परिसरों में छह स्थानों पर तलाशी ली।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 15, 2022/7:03 pm IST

CBI action in SSC scam : नई दिल्ली – सीबीआई ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग SSC घोटाले के सिलसिले में दिल्ली और कोलकाता में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के परिसरों में छह स्थानों पर तलाशी ली। उन्होंने कहा कि आरोप है कि शिक्षकों की नियुक्ति में उम्मीदवारों के पक्ष में रिकॉर्ड में हेराफेरी की गई, जिससे कंपनी की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : बैंक के बचे हुए काम जल्द पूरा करें, इस माह के बचे हुए दिनों में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें बैंक अवकाश की तारीख

CBI action in SSC scam : सीबीआई ने 18 मई को पश्चिम बंगाल के तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी और उनकी बेटी अंकिता अधिकारी के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की थी। गौरतलब है कि अदालत ने राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त एक स्कूल में मंत्री की पुत्री की शिक्षिका के रूप में कथित तौर पर अवैध नियुक्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें