संदेशखालि: शाहजहां के भाई और सहयोगी की सीबीआई हिरासत पांच दिन बढ़ाई गई |

संदेशखालि: शाहजहां के भाई और सहयोगी की सीबीआई हिरासत पांच दिन बढ़ाई गई

संदेशखालि: शाहजहां के भाई और सहयोगी की सीबीआई हिरासत पांच दिन बढ़ाई गई

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 09:38 PM IST, Published Date : March 31, 2024/9:38 pm IST

बारासात (प.बंगाल), 31 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक अदालत ने संदेशखालि मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख के भाई शेख आलमगीर को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

बशीरहाट उप-मंडलीय अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने शाहजहां के एक अन्य सहयोगी मफिजुर मोल्ला को भी इतनी ही अवधि के लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया।

शेख आलमगीर और मफिजुर मोल्ला को उनकी नौ दिन की सीबीआई हिरासत रविवार को समाप्त होने के बाद अदालत में पेश किया गया था। इन दोनों को 22 मार्च को सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था।

शाहजहां को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। शाहजहां और उनके सहयोगियों पर महिलाओं के यौन शोषण और संदेशखालि में जमीन हड़पने का आरोप है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)