सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में डीआईजी भुल्लर के खिलाफ मामला दर्ज किया
सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में डीआईजी भुल्लर के खिलाफ मामला दर्ज किया
नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) अर्जित करने का एक नया मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सीबीआई ने 16 अक्टूबर को भुल्लर को एक कबाड़ विक्रेता से ‘सेवा पानी’ के नाम पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद की गई तलाशी में 7.5 करोड़ रुपये की नकदी और 2.5 किलो सोने के आभूषण जब्त किए गए।
इसके अलावा, तलाशी अभियान के दौरान रोलेक्स और राडो ब्रांड की 26 महंगी घड़ियां, परिवार के सदस्यों और संदिग्ध बेनामी संस्थाओं के नाम पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, लॉकर की चाबियां और कई बैंक खातों का विवरण तथा 100 कारतूसों के साथ चार आग्नेयास्त्र भी जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद से सीबीआई ने उनके कई बैंक लॉकरों की भी जांच की है। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जब्त की गई संपत्तियों से कथित अवैध संपत्ति का पता चला है, जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कई गुना अधिक है, जिसके कारण एजेंसी ने उनके खिलाफ नई प्राथमिकी दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान और अधिक संपत्तियों का खुलासा हो सकता है।
भाषा आशीष पवनेश
पवनेश

Facebook



