सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में दो सेवानिवृत्त सीआईएसएफ अधिकारियों की संपत्तियों की तलाशी ली
सीबीआई ने कोयला चोरी मामले में दो सेवानिवृत्त सीआईएसएफ अधिकारियों की संपत्तियों की तलाशी ली
कोलकाता, 14 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला चोरी मामले की जांच के संबंध में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो सेवानिवृत्त अधिकारियों से जुड़ी संपत्तियों समेत पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को तलाशी ली।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य की राजधानी कोलकाता के अलावा आसनसोल, दुर्गापुर, कुलटि और मालदा समेत 12 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सीआईएसएफ के इन दो सेवानिवृत्त अधिकारियों को कोयला चोरी घोटाले से वित्तीय लाभ हुआ।
उन्होंने बताया कि जांचकर्ता कोलकाता के भवानीपुर और पश्चिम बर्द्धमान के दुर्गापुर में सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के मकानों के अलावा मालदा में एक अन्य पूर्व अधिकारी के आवास की तलाशी ले रहे हैं।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारी उनकी संपत्ति और बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। हमने उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।’’
ऐसा आरोप है कि ईस्टर्न कोलफील्ड की खाली पड़ी खदानों से अनुमानित हजारों करोड़ रुपये का कोयला अवैध तरीके से निकाला गया और फिर उसकी तस्करी की गयी।
भाषा गोला सुभाष
सुभाष

Facebook



