UGC-NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, ड्राइवर को पीटा, अफसर की शर्ट फाड़ी, 4 लोग गिरफ्तार
UGC-NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला, CBI team which had come to investigate the UGC-NET paper leak was attacked
CBI Limit in CG
पटना: यूजीसी-नेट परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम पर बिहार के नवादा में स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर हमला किया, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम उस समय हुई जब सीबीआई की एक टीम इलाके के कसियाडीह गांव गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि भीड़ सीबीआई के वाहनों के चारों ओर इकट्ठा हो गई और अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने को फोन किया गया, जिसके बाद राजौली थाने से पुलिसकर्मी भेजे गए। स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने समेत अन्य आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने हमले में कथित रूप से शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
18 जून को हुई थी परीक्षा
बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जूनियर रिसर्च फेलो, सहायक प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स के चयन के लिए 18 जून को देश भर में दो पालियों में यूजीसी-नेट-2024 परीक्षा आयोजित की थी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने बृहस्पतिवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। सूत्रों ने बताया कि अगले दिन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) की राष्ट्रीय साइबर अपराध जोखिम विश्लेषण इकाई से सूचना मिली कि यह पेपर ‘डार्कनेट’ पर उपलब्ध है और कथित तौर पर पांच-छह लाख रुपये में बेचा जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था आई4सी से प्राप्त जानकारी से “प्रथम दृष्टया संकेत मिलता है कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है।”
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



