स्कूली विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशलों से लैस करने के लिए सीबीएसई व यूनीसेफ ने हाथ मिलाया

स्कूली विद्यार्थियों को 21वीं सदी के कौशलों से लैस करने के लिए सीबीएसई व यूनीसेफ ने हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 07:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई), यूनीसेफ और ‘युवा’ स्कूली विद्यार्थियों के लिए 21 वीं सदी के कौशल को सुलभ बनाने की खातिर मिलकर कोशिश कर रहे हैं।

जेनरेशन अनलिमिटेड (युवा) किशोरों एवं नवयुवकों को निजी क्षेत्र, सरकारों, अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय संगठनों के साथ जोड़ने का एक मंच है ताकि उन्हें सक्रिय या क्रियाशील नागरिक में तब्दील किया जा सके। इस कार्य में यूनीसेफ सहयोग कर रहा है।

जीवन कौशल पर मौजूदा सहयोग को जारी रखने के लिए सीबीएसई, यूनीसेफ एवं ‘युवा’ करियर मार्गदर्शन पर मिलकर काम करेंगे तथा विद्यार्थियों को मौके का लाभ उठाने में सहयोग करेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि सहयोग के क्षेत्रों एवं उनके अंतर्गत अहम बिंदुओं पर परस्पर सहमति के लिए एक आशयपत्र पर हस्ताक्षर किये गये।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश