CBSE Board Exam Date Sheet 2024 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2024 : गौरतलब है कि प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से आरंभ होंगी और 15 फरवरी को खत्म होंगी।

CBSE Board Exam Date Sheet 2024 : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
Modified Date: December 7, 2023 / 06:05 pm IST
Published Date: December 7, 2023 6:04 pm IST

CBSE Board Class 10, Class 12 Exam Date Sheet 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि CBSE ने अगले साल 2024 में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। CBSE बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी और अप्रैल तक खत्म होंगी।

आपको बता दें कि CBSE ने आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी साझा की गई है कि 2024 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और लगभग 55 दिनों यानी 10 अप्रैल 2024 तक खत्म होंगी। अब उम्मीद की जा रही कि CBSE बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर परीक्षाओं की डेट शीट और टाइम टेबल जल्द ही जारी कर देगा।

read more: Board Exam Date Sheet 2024 : 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा टाइम टेबल 

 ⁠

प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से

गौरतलब है कि प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। कक्षा 10 और 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से आरंभ होंगी और 15 फरवरी को खत्म होंगी। उत्तर भारतीय राज्यों में कड़ाके की सर्दी के रहते कक्षा 10 और 12 के छात्र पहले से ही इंटरनल परीक्षा और प्रेक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हैं।

read more: CG New CM: भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का नाम, 8 दिसंबर को ऐलान संभव

CBSE Date Sheet: इतने छात्र होंगे शामिल

बोर्ड परीक्षाएं करीब 55 दिन चलेंगी, इस दौरान करीब 35 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। सवाल यह भी उठ रहे है। कि क्या लोकसभा चुनाव की वजह से बोर्ड एग्जाम में व्यवधान हो सकता है? क्यों कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। मौजूदा सरकार का कार्यकाल 17 मई 2024 को समाप्त हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव मार्च और अप्रैल में हो सकते हैं। ऐसे में बोर्ड एग्जाम लोकसभा चुनाव में टकराव हो सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com