सीबीएसई ने छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया : अधिकारी
सीबीएसई ने छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया : अधिकारी
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा)केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने तय मानदंडों के उल्लंघन की जांच के लिए छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 10 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया, ‘‘औचक निरीक्षण का प्राथमिक उद्देश्य यह जांच करना, पता लगाना और सुनिश्चित करना था कि क्या स्कूल बोर्ड द्वारा तय मानदंडों का अनुपालन करते हुए कम कर रहे हैं और स्कूल में शैक्षणिक व भौतिक बुनियादी ढांचे को बनाए रखते हुए गैर-उपस्थित छात्रों को दाखिला तो नहीं दे रहे हैं।’’
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘निरीक्षण समिति की रिपोर्ट पर विचार करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सीबीएसई शैक्षिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और अपने नियमों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कड़े कदम लागू करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।’’
अधिकारी ने बताया कि यह निरीक्षण असम, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा में किया गया। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि निरीक्षण किस अवधि के दौरान किया गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘निरीक्षण के लिए 10 टीम बनाई गई थीं, जिनमें बोर्ड का एक अधिकारी और बोर्ड से संबद्ध एक स्कूल का प्रधानाचार्य शामिल था। सभी निरीक्षण समन्वित तरीके से एक ही समय में, कम समय में किए गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि औचक निरीक्षण की स्थिति बनी रहे और विद्यालयों के कामकाज और संचालन के बारे में सटीक जानकारी मिल सके।’’
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



