लाल किला विस्फोट के पलों को रिकॉर्ड करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया

लाल किला विस्फोट के पलों को रिकॉर्ड करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया

लाल किला विस्फोट के पलों को रिकॉर्ड करने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया
Modified Date: November 12, 2025 / 11:39 am IST
Published Date: November 12, 2025 11:39 am IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) दिल्ली में लाल किले के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट के पलों को रिकॉर्ड करने वाला एक सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सामने आया।

यह दृश्य लाल किले के चौराहे पर लगाए गए एक निगरानी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ था, उसमें विस्फोट से पहले सड़क पर भारी यातायात की आवाजाही दिखाई देती है और फिर अचानक एक भीषण विस्फोट होता है।

सोमवार शाम करीब छह बजकर 50 मिनट पर हुआ यह विस्फोट एक लाल गुब्बारे के फटने जैसा दिखायी दिया, जिसके तुरंत बाद अफरातफरी और दहशत फैल गयी तथा लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

 ⁠

इस सीसीटीवी फुटेज ने धमाके के समय की पुष्टि की है जिसके बारे में पहले ही जांचकर्ताओं ने बताया था।

माना जा रहा है कि गाड़ी को डॉ. उमर नबी चला रहा था जो हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर था।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में