सीडीएस चौहान वायु सेना एकेडमी में परेड की समीक्षा करेंगे
सीडीएस चौहान वायु सेना एकेडमी में परेड की समीक्षा करेंगे
हैदराबाद, 11 दिसंबर (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान 13 दिसंबर को यहां वायु सेना एकेडमी (एएफए) में आयोजित होने वाली 216 कोर्स की कम्बाइंड ग्रेजुएशन परेड (सीजीपी) का निरीक्षण करेंगे।
यह कार्यक्रम वायु सेना की अलग-अलग शाखाओं के उड़ान कैडेट का प्री-कमीशनिंग प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने का प्रतीक है।
समारोह में सीडीएस उत्तीर्ण होने वाले प्रशिक्षुओं को ‘प्रेसिडेंट कमीशन’ देंगे।
बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस समारोह में वायु सेना के उड़ान कैडेट, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों और वियतनाम के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा होने पर ‘विंग्स’ और ‘ब्रेवेट्स’ पटि्टकाएं प्रदान की जाएंगी।
भाषा वैभव नरेश
नरेश

Facebook



