सीडीएससीओ और राज्य प्राधिकार औषधि विनिर्माण इकाइयों का संयुक्त निरीक्षण कर रहे |

सीडीएससीओ और राज्य प्राधिकार औषधि विनिर्माण इकाइयों का संयुक्त निरीक्षण कर रहे

सीडीएससीओ और राज्य प्राधिकार औषधि विनिर्माण इकाइयों का संयुक्त निरीक्षण कर रहे

:   Modified Date:  December 27, 2022 / 03:37 PM IST, Published Date : December 27, 2022/3:37 pm IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने राज्य प्राधिकारों के साथ मिलकर कुछ चिह्नित औषधि विनिर्माण इकाइयों का निरीक्षण शुरू कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देश पर मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार पूरे देश में संयुक्त निरीक्षण किये जा रहे हैं।

बयान के मुताबिक निरीक्षण से पहले मानक गुणवत्ता का विनिर्माण नहीं करने, मिलावटी या नकदी दवाएं बनाने के जोखिम वाली चिह्नित विनिर्माण इकाइयों के राष्ट्रव्यापी निरीक्षण की कार्ययोजना बनाई गयी थी।

वक्तव्य के अनुसार निरीक्षण, रिपोर्टिंग और कार्रवाई की प्रक्रिया पर निगरानी के लिए सीडीएससीओ मुख्यालय में दो संयुक्त औषधि नियंत्रकों की समिति बनाई गयी ताकि औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम, 1940 और नियमों का अनुपालन किया जा सके।

इससे देश में विनिर्मित औषधियों के संबंध में गुणवत्ता के उच्च मानकों का अनुपालन हो सकेगा।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)