ईद के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी, एक जवान शहीद
ईद के बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पर की गोलीबारी, एक जवान शहीद
श्रीनगर। भारत में शनिवार को ईद मनाई जा रही है और ईद के दिन भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार सुबह पाक सेना ने नौशहरा के लाम सेक्टर में गोलाबारी की। इस गोलाबारी में सेना के जवान विकास गुडंग (मणिपुर) शहीद हो गए। भारतीय सेना ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन फिर भी पाक सेना गोलाबारी करती रही।
वहीं सांबा सेक्टर से बीएसएफ ने दो पाकिस्तानियों को अरेस्ट किया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें से एक 22 साल का तो दूसरा 31 वर्ष का है। बता दें कि गुरुवार को कुछ बंदूकधारियों से राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले के तार आतंकियों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी दिन आतंकियों ने सेना के राइफलमैन औरंगजेब का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : भय्यूजी महाराज सुसाइड केस, दूसरी शादी से बेटी कुहू ने किया था मना, पुलिस ने लिया बयान
गौरतलब है कि रमनजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीमा पर सीजफायर का ऐलान किया था। उसके बाद भी पूरे महीने पाकिस्तानी सेना सीमा पर गोलीबारी करती रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



