NDA और NA के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, सेंट्रल रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

NDA और NA के परीक्षार्थियों को बड़ी राहत, सेंट्रल रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेन

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

मुंबई: मध्य रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसैनिक अकादमी (एनए) के परीक्षार्थियों के लिए 23 मार्गों पर चार से छह सितंबर तक विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। एक वक्तव्य में मध्य रेलवे ने कहा कि प्रत्येक विशेष ट्रेन दो बार यात्रा करेगी। वक्तव्य के अनुसार सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड विशेष ट्रेन चार यात्राएं करेगी।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक ही दिन में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 1688 नए मरीजों की पुष्टि

विशेष ट्रेनें सोलापुर-मुंबई, पुणे-मुंबई, अहमदनगर-मुंबई, नासिक रोड-मुंबई, भुसावल-मुंबई, मुंबई-सावंतवाड़ी रोड, पुणे-हैदराबाद, कोल्हापुर-नागपुर, पुणे-नागपुर और मुंबई-नागपुर के बीच चलेगी। इसके अलावा नासिक रोड-नागपुर, अमरावती-नागपुर, जलगांव-नागपुर, अकोला-नागपुर, अहमदनगर-नागपुर, पनवेल-नागपुर, बलारशाह-नागपुर, पुणे-अहमदाबाद, मुंबई-मिराज-मडगांव, कोल्हापुर-मडगांव, कोल्हापुर-धारवाड़, पुणे-धारवाड़ और मुंबई-हैदराबाद के बीच विशेष ट्रेन सेवा संचालित होगी।

Read More: मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, बस ऑपरेटर्स का 5 महीने का टैक्स किया जाएगा माफ, कल से चलेंगी बसें

मध्य रेलवे ने कहा कि विशेष ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी और इसके लिए बुकिंग चार सितंबर को शाम छह बजे से शुरू होगी। कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक कराए जा सकते हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इन विशेष ट्रेनों में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी बरकरार रख कर यात्रा करें।

Read More: इस अस्पताल ने खड़े किए हाथ, कोरोना संक्रमितों को भर्ती करना किया बंद, जानिए क्या है मामला