आपदा-ग्रस्त जिलों में नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल उत्तराखंड पहुंचा
आपदा-ग्रस्त जिलों में नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल उत्तराखंड पहुंचा
देहरादून, आठ सितंबर (भाषा) उत्तराखंड के आपदा-ग्रस्त जिलों की स्थिति का जायजा लेने तथा वहां हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की एक अंतर-मंत्रालयी टीम सोमवार को यहां से रवाना हो गई।
प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होने से पहले सुबह इस केंद्रीय दल को प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में आयोजित एक बैठक के दौरान विभिन्न जिलों में हुई क्षति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना के नेतृत्व में आए इस सात सदस्यीय दल में गृह मंत्रालय के अवर सचिव शेर बहादुर, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह और निदेशक वीरेंद्र सिंह शामिल हैं।
यह दल उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिलों का दौरा करेगा तथा इस मानसून में भारी बारिश, बादल फटने, बाढ़, भूस्खलन आदि प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का आकलन करेगा।
दल का उद्देश्य नुकसान का आकलन कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना और उसे केंद्र सरकार को सौंपना है, ताकि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
हालांकि, मानसून के दौरान आपदाओं से हुई क्षति की भरपाई तथा भविष्य में बुनियादी संरचनाओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से 5,702.15 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने का अनुरोध किया है।
भाषा दीप्ति
मनीषा खारी
खारी

Facebook



