केंद्र ने पांडियन की पत्नी का सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार किया

केंद्र ने पांडियन की पत्नी का सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार किया

केंद्र ने पांडियन की पत्नी का सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार किया
Modified Date: March 29, 2025 / 09:01 pm IST
Published Date: March 29, 2025 9:01 pm IST

भुवनेश्वर, 29 मार्च (भाषा) केंद्र ने ओडिशा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुजाता आर. कार्तिकेयन की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन स्वीकार कर लिया है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुजाता बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी के पांडियन की पत्नी हैं।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अवर सचिव भूपिंदर पाल सिंह ने एक पत्र के माध्यम से ओडिशा के मुख्य सचिव मनोज आहूजा को कार्तिकेयन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अनुरोध को मंजूरी की जानकारी दी।

 ⁠

पत्र में ओडिशा सरकार से इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना जारी करने का आग्रह किया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी कार्तिकेयन वित्त विभाग में विशेष सचिव हैं। उन्होंने निजी कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। कार्तिकेयन 2000 बैच की ओडिशा कैडर की अधिकारी हैं।

कार्तिकेयन के पति वी के पांडियन ने भी अक्टूबर 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त कर ली थी और पटनायक की अध्यक्षता वाले बीजद में शामिल हो गए थे।

भाषा

शफीक माधव

माधव


लेखक के बारे में