केंद्र ने बिहार में और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शर्तों के साथ राजनीतिक सभाओं की अनुमति दी

केंद्र ने बिहार में और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शर्तों के साथ राजनीतिक सभाओं की अनुमति दी

केंद्र ने बिहार में और उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शर्तों के साथ राजनीतिक सभाओं की अनुमति दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 8, 2020 12:55 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बिहार विधानसभा चुनाव में और विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव में कुछ शर्तों के साथ राजनीतिक सभाओं की अनुमति दे दी जहां किसी बंद परिसर या सभागार में अधिकतम 200 लोग एकत्रित हो सकते हैं, वहीं खुली जगह पर उसके क्षेत्रफल के अनुसार संख्या तय की जाएगी।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 30 सितंबर को जारी दिशानिर्देशों में मामूली बदलाव करते हुए आदेश जारी किया। पिछले आदेश में 15 अक्टूबर से राजनीतिक सभाओं की मंजूरी दी गयी थी।

निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर ही सभाएं हो सकती हैं।

 ⁠

भल्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 10(2)(1) के तहत प्रदत्त अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए निर्णय लिया गया है कि संबंधित राज्य सरकारें 15 अक्टूबर, 2020 से पहले किसी तारीख में 100 लोगों की मौजूदा सीमा से अधिक लोगों के साथ शर्तों का पालन करते हुए निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर उन विधानसभा या लोकसभा क्षेत्रों में राजनीतिक सभाओं की अनुमति दे सकती हैं जहां चुनाव होने हैं।’’

शर्तों के अनुसार बंद परिसरों में सभाएं करने के लिए सभागार की क्षमता के आधे लोगों को ही आने की इजाजत होगी, वहीं अधिकतम सीमा 200 लोगों की होगी। इसके साथ मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना, थर्मल स्कैनिंग के प्रावधान होना तथा हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।

खुली जगहों पर मैदान के क्षेत्रफल को देखते हुए सभाएं की जा सकती हैं और कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा।

गृह सचिव ने अपने आदेश में कहा, ‘‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें इस तरह की राजनीतिक सभाओं के नियमन के लिए विस्तृत एसओपी जारी करेंगी और कड़ाई से उन्हें लागू करेंगी।’’

बिहार में तीन चरणों में चुनाव 27 अक्टूबर से शुरू होंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में एक लोकसभा क्षेत्र और 56 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे।

भाषा वैभव माधव

माधव


लेखक के बारे में