केंद्र ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी

केंद्र ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी

केंद्र ने जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी
Modified Date: November 30, 2023 / 09:17 pm IST
Published Date: November 30, 2023 9:17 pm IST

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने भूधंसाव ग्रस्त जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दे दी हे ।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति ने आपदाग्रस्त जोशीमठ के लिए 1658.17 करोड़ रुपये की पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी दे दी है।

योजना के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) की ‘रिकवरी एवं रिकंस्ट्रक्शन विंडो’ से 1079.96 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता दी जाएगी जबकि राज्य सरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से 126.41 करोड़ रुपये और राज्य के बजट से 451.80 करोड़ रुपये देगी। इसमें पुनर्वास के लिए 91.82 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है ।

 ⁠

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योजना की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री का आभार प्रकट किया है।

इस साल जनवरी में जोशीमठ में भूधंसाव की समस्या सामने आयी थी जिसके कारण जमीन और भवनों में दरारें आ गयी थीं । इसके कारण नगर के कई मकान असुरक्षित हो गये और उनमें रहने वाले परिवारों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करना पड़ा ।

भाषा दीप्ति दीप्ति धीरज

धीरज


लेखक के बारे में