केंद्र ने आचरण नियमों के उल्लंघन को लेकर अधिकारी के खिलाफ ओडिशा के मुख्य सचिव को कार्रवाई करने कहा
केंद्र ने आचरण नियमों के उल्लंघन को लेकर अधिकारी के खिलाफ ओडिशा के मुख्य सचिव को कार्रवाई करने कहा
भुवनेश्वर, 27 जून (भाषा) भुवनेश्वर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद अपराजिता सारंगी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने ओडिशा के मुख्य सचिव को आचरण नियमों के कथित उल्लंघन के लिए एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
सारंगी ने ट्वीट किया, ‘‘उल्लंघन के स्पष्ट सबूत के आधार पर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने मुख्य सचिव को कार्रवाई करने को कहा है क्योंकि राज्य, कैडर नियंत्रण प्राधिकार है। उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा।’’
गौरतलब है कि सारंगी के साथ भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने 24 जून को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में ओडिशा कैडर के एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर अखिल भारतीय सेवा कर्मियों के लिए आचरण नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बारगाह जिले के बारपाली में एक जनसभा को ऑडियो संदेश के जरिये संबोधित करते हुए कहा था कि वे अपनी शिकायतें उनके निजी सचिव वी के पांडियन को बता सकते हैं।
भाषा
गोला सुभाष
सुभाष

Facebook



