CM Rekha Gupta Security: दिल्ली CM की सुरक्षा में अब CRPF के 20 जवान तैनात.. हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, 18 IPS अफसरों का भी तबादला
सीएम पर हुए जानलेवा हमले के बीच दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल सामने आया है। पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने अलग अलग क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है।
CM Rekha Gupta Security || Image- CM Rekha Gupta FB File
- रेखा गुप्ता को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा
- जन सुनवाई कार्यक्रम में हुआ था हमला
- दिल्ली पुलिस में 18 आईपीएस अफसरों का तबादला
CM Rekha Gupta Security: नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को ‘ जन सुनवाई ‘ नामक एक सार्वजनिक शिकायत सुनवाई के दौरान उन पर हुए हमले के बाद यह कदम उठाया गया है।
सीआरपीएफ के जवान गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस से उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुँच गए। चौबीसों घंटे सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री आवास और कार्यालय के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। यह फैसला गुप्ता पर ‘ जन सुनवाई ‘ कार्यक्रम के दौरान नागरिकों से बातचीत के दौरान हमले के एक दिन बाद आया है। इस घटना ने उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएँ पैदा कर दी थी। खासकर राष्ट्रीय राजधानी में हुए इस हमले ने दिल्ली की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुरक्षा प्रदान कर रही थी।
Centre grants Z-category CRPF security to Delhi CM Rekha Gupta after attack
Read @ANI Story | https://t.co/ZZyWjP0Qsl#DelhiCM #RekhaGupta #CRPF pic.twitter.com/FVuDui1BQr
— ANI Digital (@ani_digital) August 21, 2025
क्या होती Z कैटेगरी सुरक्षा?
CM Rekha Gupta Security: ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च सुरक्षा में से एक है और इसमें आमतौर पर 20 से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ नज़दीकी सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर और एस्कॉर्ट वाहन शामिल होते हैं। यह सुरक्षा केवल उन्हीं लोगों को दी जाती है जिन्हें ख़तरा ज़्यादा होता है।
इस साल 20 फरवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाली गुप्ता अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत लगातार ‘ जन सुनवाई ‘ सत्र आयोजित करती रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनके लिए खतरे की आशंका की समीक्षा कर रही थीं, और मंगलवार की घटना के बाद केंद्र ने उनकी सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई।
हमलावर पांच दिनों के रिमांड पर
CM Rekha Gupta Security: इस बीच, मामले के आरोपी राजेश खिमजी को बुधवार को दिल्ली की अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास, 10 साल की कैद और जुर्माना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को आरोपी से पूछताछ की है।
पुलिस के मुताबिक, राजेश खिमजी मंगलवार सुबह राजकोट से ट्रेन द्वारा पहली बार दिल्ली आया था और सिविल लाइंस के गुजराती भवन में ठहरा हुआ था। खिमजी की माँ भानुबेन ने कहा कि उनके बेटे ने कुत्तों के प्रति प्रेम के चलते ऐसा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से माफ़ी की अपील करते हुए कहा कि उनका परिवार गरीब है। उन्होंने बताया कि रिक्शा चालक राजेश, दिल्ली में कुत्तों को ले जाए जाने के वीडियो देखकर परेशान हो गया था और यह कहकर घर से निकल गया था कि वह उज्जैन जा रहा है।
18 आईपीएस अफसरों का तबदला नई दिल्ली
वही सीएम पर हुए जानलेवा हमले के बीच दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल सामने आया है। पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने अलग अलग क्षेत्रों में तैनात पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है।
इस फेरबदल में महेंद्र नाथ तिवारी को संयुक्त पुलिस आयुक्त नई दिल्ली रेंज बनाया गया है, जबकि असलम खान को संयुक्त पुलिस आयुक्त (सिक्योरिटी) की अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, पंकज कुमार को डीसीपी (क्राइम) बनाया गया है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत और चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। जिन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है, उनसे बेहतर प्रबंधन और जिम्मेदारियों के कुशल निर्वहन की उम्मीद की जा रही है।

Facebook



