राशन को घर तक पहुंचाने की योजना को केंद्र सरकार ने किया खारिज, AAP ने लगाया बड़ा आरोप

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी और राशन माफिया के बीच मिलीभगत का स्पष्ट मामला है।

राशन को घर तक पहुंचाने की योजना को केंद्र सरकार ने किया खारिज, AAP ने लगाया बड़ा आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 10, 2021 1:05 am IST

नयी दिल्ली, केंद्र ने राशन दुकानदारों की शिकायत के आधार पर दिल्ली सरकार को एक बार फिर राशन को घर तक पहुंचाने के लिए योजना को लागू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने शनिवार को यह दावा किया।

ये भी पढ़ें:  ट्रांसपोर्टर नाराज…सीमेंट में आग! समस्या को दूर करने क्या कदम उठा रही है सरकार?

आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि यह भारतीय जनता पार्टी और राशन माफिया के बीच मिलीभगत का स्पष्ट मामला है।

 ⁠

आप सरकार ने राशन को घर-घर तक पहुंचाने की योजना की फाइल मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को उनकी स्वीकृति के लिए तीसरी बार भेजी थी।

ये भी पढ़ें: बिजली, संकट और सवाल! आखिर कब तक हम बिजली उत्पादन के लिए कोयले पर निर्भर रहेंगे?

सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को एक पत्र भेजकर इस योजना को ‘‘लागू नहीं करने’’ को कहा है।

ये भी पढ़ें: 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा, कोर्ट में किया जाएगा पेश

 


लेखक के बारे में