केन्द्र की ‘बदले’ की कार्रवाई में अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ: नेशनल कॉन्फ्रेंस

केन्द्र की ‘बदले’ की कार्रवाई में अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ: नेशनल कॉन्फ्रेंस

केन्द्र की ‘बदले’ की कार्रवाई में अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ: नेशनल कॉन्फ्रेंस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 21, 2020 8:02 pm IST

श्रीनगर, 21अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को कहा कि पार्टी अपने अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और केन्द्र शसित प्रदेश में उनके ‘‘एकता मिशन’’ को पूरा समर्थन देती है।

पार्टी ने फारूक अब्दुल्ला को वित्तीय अनियमितता मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद एक प्रस्ताव पारित किया और केन्द्र की ‘‘बदले’’ की कार्रवाई की निंदा की।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के महासचिव अली मोहम्मद सागर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव पारित किया।

 ⁠

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हम जम्मू कश्मीर में अपने नेता और उनके एकता मिशन के साथ पूरी तरह से खड़े हैं। जम्मू कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का हमारा संकल्प इस तरह की कार्रवाई से प्रभावित नहीं होगा।’’

भाषा

. शोभना अमित

अमित


लेखक के बारे में