Chandrababu Naidu Oath Ceremony: चंद्रबाबू नायडू सीएम, तो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे पवन कल्याण, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद आज चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद शपथ

Chandrababu Naidu Oath Ceremony:  चंद्रबाबू नायडू सीएम, तो डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे पवन कल्याण, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

Chandrababu Naidu Oath Ceremony

Modified Date: June 12, 2024 / 10:13 am IST
Published Date: June 12, 2024 10:13 am IST

नई दिल्ली : Chandrababu Naidu Oath Ceremony:  आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद आज एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद शपथ लेगा। जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। जारी की गई 24 मंत्रियों की सूची में जन सेना पार्टी के तीन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक मंत्री शामिल हैं. बाकी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के हैं।

यह भी पढ़ें : Raipur Today Latest News: राजधानी रायपुर में आज बंद रहेंगे पेट्रोल पम्प.. इस वजह से 2 घंटे नहीं मिल पायेगा ईंधन, पहले ही कर ले इंतज़ाम..

चंद्रबाबू नायडू ने राज्यपाल को भेजी मंत्रियों की सूची

Chandrababu Naidu Oath Ceremony:  मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत चंद्रबाबू नायडू ने मंत्रियों की सूची राज्यपाल एस अब्दुल नजीर को भेज दी है। राज्यपाल विजयवाड़ा के गन्नावरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आईटी पार्क में एक सार्वजनिक समारोह में नायडू और उनके मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। मंत्रिपरिषद में चंद्रबाबू नायडू के बेटे और टीडीपी महासचिव नारा लोकेश, टीडीपी की आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू और जन सेना पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष नादेंदला मनोहर शामिल हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2024: 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने शेयर किया वृक्षासन का वीडियो, जानें क्या हैं इसके फायदे 

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये दिग्गज

Chandrababu Naidu Oath Ceremony:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, अन्य केंद्रीय मंत्री, एनडीए सहयोगी दलों के नेता और कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नायडू ने मंगलवार देर रात अमरावती में अपने आवास पर अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद अपने मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप दिया। भाजपा की ओर से सत्य कुमार यादव मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. जन सेना पार्टी के तीन मंत्री — पवन कल्याण, नादेंदला मनोहर और कंदुला दुर्गेश हैं।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day 2024: 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पीएम मोदी ने शेयर किया वृक्षासन का वीडियो, जानें क्या हैं इसके फायदे 

मंत्रिपरिषद में 17 नए चेहरे

नायडू की मंत्रिपरिषद में 17 नए चेहरे हैं। बाकी पहले भी मंत्री रह चुके हैं। टीडीपी प्रमुख ने एक पद खाली रखा है। मंत्रिपरिषद में तीन महिलाएं हैं। वरिष्ठ नेता एन मोहम्मद फारूक मंत्रिपरिषद में अकेले मुस्लिम चेहरा हैं। मंत्रियों की सूची में पिछड़ा वर्ग से आठ, अनुसूचित जाति से तीन और अनुसूचित जनजाति से एक व्यक्ति शामिल है। नायडू ने कम्मा और कापू समुदायों से चार-चार मंत्री शामिल किए हैं। रेड्डी से तीन और वैश्य समुदाय से एक को कैबिनेट में जगह मिली है।

नायडू खुद शक्तिशाली कम्मा समुदाय से आते हैं, जबकि पवन कल्याण कापू समुदाय से आते हैं। पिछले महीने हुए चुनाव में टीडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 175 सदस्यीय विधानसभा में 164 सीटें हासिल कीं। टीडीपी ने अकेले 135 सीटें जीतीं, जबकि जन सेना पार्टी ने सभी 21 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा ने 10 सीटों में से आठ पर जीत हासिल की वाईएसआरसीपी के पिछले विधानसभा में 151 सदस्य थे, जो घटकर अब 11 रह गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.