चंद्रशेखर राव महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने में नाकाम, दिल्ली जाकर माफी मांगें: किशन रेड्डी

चंद्रशेखर राव महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने में नाकाम, दिल्ली जाकर माफी मांगें: किशन रेड्डी

चंद्रशेखर राव महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने में नाकाम, दिल्ली जाकर माफी मांगें: किशन रेड्डी
Modified Date: August 23, 2023 / 06:54 pm IST
Published Date: August 23, 2023 6:54 pm IST

हैदराबाद, 23 अगस्त (भाषा) तेलंगाना प्रदेश भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने बुधवार को कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के वास्ते टिकट वितरण में 33 फीसदी महिला आरक्षण लागू करने में नाकाम रहने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जाकर माफी मांगनी चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक बैठक को संबोधित करते हुए रेड्डी ने लोगों से बीआरएस को वोट नहीं देने को कहा, क्योंकि पार्टी अपना वादा ‘पूरा करने करने में नाकाम रही’ है।

उन्होंने यह भी कहा कि राव की बेटी और बीआरएस की विधान परिषद सदस्य कविता दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से ध्यान हटाने के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में धरने पर बैठ गई थीं, मगर उनकी खुद की पार्टी ने इसे लागू नहीं किया।

 ⁠

रेड्डी ने कहा, “ चंद्रशेखर राव द्वारा घोषित सूची में कितनी महिलाओं को टिकट दिया गया है? सिर्फ सात महिलाओं को। 33 फीसदी महिलाओं को टिकट क्यों नहीं दिया गया? ये शर्मनाक है। मुख्यमंत्री को दिल्ली जाकर जंतर मंतर पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें देने में विफल रहे हैं।”

निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से पहले ही बीआरएस प्रमुख राव ने 21 अगस्त को 115 विधानसभा सीटों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

बीआरएस सरकार पर निशाना साधते हुए रेड्डी ने आरोप लगाया कि राव की सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और बीआरएस नेता ‘माफिया’ की तरह दलित बंधु योजना में 30 प्रतिशत कट की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान ’10 लाख करोड़ रुपये का सरकारी धन लूटा और वह फिर से सत्ता में आने का सपना देख रही है।”

केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भाजपा को वोट देने की अपील की।

भाषा नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में