School Time Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक ही लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

School Time Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक ही लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 11:04 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 10:59 pm IST
School Time Change: स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव, अब इतने बजे तक ही लगेगी कक्षाएं, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला
HIGHLIGHTS
  • स्कूलों का नया समय: सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
  • गर्मी से राहत के लिए पानी पीने के दो ब्रेक अनिवार्य
  • समय में बदलाव हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में लागू

हमीरपुर: School Time Change हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को राज्य के हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर सहित गर्मी से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों के समय में संशोधन किया है। शिक्षा निदेशक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रतिकूल मौसम के कारण छात्रों को होने वाली कठिनाइयों के कारण यह निर्णय लिया गया है।

Read More: NTPC Share Price: PSU स्टॉक देगा ताबड़तोड़ रिटर्न! एक्सपर्ट बोले- छू सकता है नई ऊंचाइयों को… 

School Time Change इसमें कहा गया है कि स्कूलों का समय अब सुबह 9 बजे से अपराह्न 3.30 बजे के बजाय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। स्कूल अधिकारियों को छात्रों को पानी पीने के लिए दो अतिरिक्त ब्रेक देने का भी निर्देश दिया गया है।

Read More: Sofia ansari hot sexy video: ब्लैक बिकिनी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने दिखाया सेक्सी डांस, अकेले में प्ले करके देख रहे फैंस 

इससे पहले, हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के बीच हमीरपुर के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से शिक्षण संस्थानों के समय में बदलाव करने का आग्रह किया था।

हिमाचल प्रदेश में स्कूलों का नया "समय" क्या है?

अब स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक लगेंगे।

किन जिलों में स्कूलों के "समय" में बदलाव किया गया है?

यह बदलाव हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए लागू किया गया है।

क्या छात्रों को स्कूल में "पानी पीने के लिए ब्रेक" दिया जाएगा?

सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों को दो अतिरिक्त ब्रेक दें ताकि वे गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड रख सकें।