चन्नी ने विधायकों से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविर आयोजित करने को कहा

चन्नी ने विधायकों से लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिविर आयोजित करने को कहा

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को कांग्रेस विधायकों से लोगों की शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन की मदद से ‘सुविधा शिविर’ आयोजित करने के लिये कहा है ।

चन्नी ने कहा कि पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उनकी सरकार की पहचान है और जहां तक समस्याओं का सवाल है तो राज्य के किसी भी व्यक्ति को उपेक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लगभग 60 विधायकों के साथ आमने-सामने बातचीत की और विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में लागू की जा रही विभिन्न विकास और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रतिक्रिया प्राप्त की।

इस बीच, पंजाब सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा के 36 और पंजाब पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया।

इनमें से 14 पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का प्रभार दिया गया है।

भाषा शफीक रंजन

रंजन