Charge sheet filed against Satyapal Malik || Image- ANI News File
Charge sheet filed against Satyapal Malik: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है। पूरा मामला कीरू हाइड्रोपावर भ्रष्टाचार मामले से जुड़ा है।
सीबीआई ने अपने चार्जशीट में पूर्व राज्यपाल मलिक के अलावा कम्पनी के दो निदेशक के नाम शामिल है। इसके अलावा राज्यपाल रहने के दौरान मलिक के साथ निज सचिव के तौर पर काम करने वाले दो और लोगों के नाम आरोपपत्र में शामिल किये गए है।
जानकारी के मुताबिक़ चार्जशीट में सत्यपाल मलिक के अलावा सीबीआई ने एम.एस. बाबू, एम.के. मित्तल, अरुण कुमार मिश्रा, वीरेंद्र राणा और कंवर सिंह राणा के नाम को शामिल किया है।
CBI has filed a chargesheet against former Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik and five others. The names, shared by the CBI with IANS, include M.S. Babu, M.K. Mittal, Arun Kumar Mishra, Virendra Rana, and Kanwar Singh Rana. The chargesheet is linked to an ongoing…
— IANS (@ians_india) May 22, 2025