WhatsApp खुद हो गया फेक न्यूज का शिकार, मैसेज करने पर चुकाना होगा शुल्क !

WhatsApp खुद हो गया फेक न्यूज का शिकार, मैसेज करने पर चुकाना होगा शुल्क !

WhatsApp  खुद हो गया फेक न्यूज का शिकार, मैसेज करने पर चुकाना होगा शुल्क !
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 4, 2019 11:57 am IST

नई दिल्ली। देश में सोशल मीडिया ने तेजी से विस्तार किया है। बच्चे, युवा, बुजुर्गों में वॉट्सऐप बराबर लोकप्रिय है। वॉट्सऐप फेक न्यूज और मेसेज को रोकने के लिए कई बदलाव कर चुका है। हालांकि कई मर्ताबा वॉट्सऐप खुद फेक मेसेज का शिकार हो जाता है।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर संदेह, चुनाव आयोग को लिखी …

बीती 3 जुलाई को वॉट्सऐप यूजर्स को फोटो अपलोड करने के साथ ही मेसेज भेजने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान वॉट्सऐप पर फेक मेसेज तेजी से सर्कुलेट होने लगे, जिसमें कहा जा रहा था कि वॉट्सऐप अब हर दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा और इसकी सेवाओं को निरंतर पाने के लिए शुल्क चुकाना होगा।

 ⁠

ये भी पढ़ें- मुंबई में बारिश के चलते रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे लोग, 52 फ्…

फेक मैसेज में वॉट्सऐप यूजर्स को सभी कॉन्टैक्ट्स शेयर करने के लिए भी कहा जा रहा है। ऐसा ना करने पर उनका अकाउंट बंद हो जाने और इसे फिर से ऐक्टिवेट करने पर 499 रुपए का शुल्क देने की बात कही गई थी।


लेखक के बारे में