Gwalior News: शादी के नाम पर किराए के मकान में हो रहा था ये काम, कॉल सेंटर की महिलाओं ने 1500 से ज्यादा लोगों को ऐसे बनाया शिकार, MY PARTNER का सच जान पुलिस के भी उड़ गए होश

Gwalior News: शादी के नाम पर किराए के मकान में हो रहा था ये काम, कॉल सेंटर की महिलाओं ने 1500 से ज्यादा लोगों को ऐसे बनाया शिकार, MY PARTNER का सच जान पुलिस के भी उड़ गए होश

Gwalior News: शादी के नाम पर किराए के मकान में हो रहा था ये काम, कॉल सेंटर की महिलाओं ने 1500 से ज्यादा लोगों को ऐसे बनाया शिकार, MY PARTNER का सच जान पुलिस के भी उड़ गए होश

Gwalior News/Image Source: IBC24

Modified Date: December 23, 2025 / 12:50 pm IST
Published Date: December 23, 2025 11:46 am IST
HIGHLIGHTS
  • फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़
  • दो दर्जन महिलाएं पकड़ी गईं
  • 1500 से ज्यादा से ठगी

ग्वालियर: Gwalior News:  शहर में क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी मैरिज ब्यूरो का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाओं को पकड़ा गया है जो कॉल सेंटर की तर्ज पर काम करते हुए लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी कर रही थीं। यह फर्जीवाड़ा पिछले करीब एक साल से चल रहा था।

शादी के नाम पर बड़ा खेल (Gwalior fake marriage bureau)

Gwalior News:  क्राइम ब्रांच के अनुसार पहला फर्जी मैरिज ब्यूरो MY PARTNER INDIA के नाम से थाठीपुर स्थित मयूर प्लाजा में संचालित किया जा रहा था। वहीं दूसरा ब्यूरो ज्योति नगर क्षेत्र में Uniquerishrishty.com नाम की वेबसाइट के जरिए चलाया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी गूगल से युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड करते थे और उन्हें फर्जी प्रोफाइल बनाकर क्लाइंट्स को रिश्ते के लिए दिखाते थे।

कॉल सेंटर चला कर ठगते थे लोग (Gwalior marriage fraud case)

Gwalior News:  बातचीत के दौरान भरोसा जीतकर रजिस्ट्रेशन, प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क के नाम पर पैसे वसूले जाते थे। बाद में न तो रिश्ता तय होता था और न ही पैसे वापस किए जाते थे। अब तक की जांच में पता चला है कि इन फर्जी मैरिज ब्यूरो के जरिए 1500 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। आरोपी सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों के लोगों को भी निशाना बनाते थे।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।