भूटान नरेश के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ का कर्मा डांस देखे वीडियो

भूटान नरेश के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ का कर्मा डांस देखे वीडियो

भूटान नरेश के जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ का कर्मा डांस देखे वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: February 22, 2018 7:57 am IST

 छत्तीसगढ़ ने कुछ दिन पहले ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स  के सौजन्य से  राजनांदगाव के सोमनी) में कर्मा नृत्य पर वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। आपको बता दें की स्काउट्स एवं गाइड्स के जम्बूरी कैम्प में अलग -अलग देश के लोग भी आये थे।और सभी ने छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य का भरपूर आनंद लिया इसी तारतम्य में कल भूटान नरेश का जन्मदिन था। और  भूटान महाराज के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए फुरसिलिंग शहर में जन्मदिन समारोह की तैयारी की गयी थी इसमें खास बात ये रही कि छत्तीसगढ़ के  कर्मा नृत्य को भूटान नरेश के जन्मोत्सव के दौरान भूटान स्काउट एसोसिएशन एवं रॉयल किंग ऑफ भूटान गवर्मेन्ट द्वारा महमोहक प्रस्तुति दी गयी। इस बारे में जानकारी दी छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड  के चीफ कमिश्नर गजेंद्र यादव ने –

 

 

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में कुछ महीने पहले ही भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा सोमनी में  कैंप का लगाया गया था इस दौरान छत्तीसगढ़ के कर्मा नृत्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। कर्मा नृत्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की परिकल्पना छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड  के चीफ कमिश्नर गजेंद्र की थी तो वहीं इस पुरे कर्मा नृत्य को डायरेक्ट  डिजाइन और कोरियोग्राफी किया था  छत्तीसगढ़ के सुनील तिवारी ने –

 

 

आपको बता दें कि स्काउटिंग के जनक लार्ड बेडेन पावेल एवं उनकी पत्नी लेडी बेडेन पावेल के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए “रोवरिंग” शताब्दी वर्ष मना रहा है जिसका मूल उद्देश्य है समाज के सभी लोगो की सेवा करना और युवाओं का चरित्र निर्माण कर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना 

 

 

 

 web team IBC24


लेखक के बारे में