छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में जाली नोट छापने और इस्तेमाल करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले में जाली नोट छापने और इस्तेमाल करने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार
दुर्ग, 30 दिसंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नकली नोट छापने और उसे स्थानीय बाजार में इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के रानीतराई गांव के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस ने अरुण तुरंग (50) और उसकी पत्नी राखी (40) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों रायपुर जिले के सोनपैरी गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि साप्ताहिक बाजार में सब्जी विक्रेताओं में से एक तुलेश्वर सोनकर द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि धमतरी के भखारा गांव निवासी तुलेश्वर सोनकर (40) और उनकी पत्नी सरिता सोनकर सोमवार को रानीतराई गांव के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे। शाम लगभग साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति और एक महिला ने इनसे 60 रुपये की सब्जी खरीदी और पांच सौ रुपये का नोट दिया। सोनकर ने बाकी के पैसे वापस किए और पांच सौ रुपये का नोट अपने पास रख लिया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद सब्जी मंडी के लोगों ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके बाद सोनकर ने पांच सौ रुपये के नोट को बारीकी से देखा और उसे उसके नकली होने का अंदेशा हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सब्जी विक्रेता थाने पहुंचे और उसके बाद आरोपियों की खोज शुरू की गई। बाद में जब पुलिस ने आरोपी अरुण से पूछताछ की तब उसने नकली नोट छापकर बाजार में इस्तेमाल करने की बात स्वीकार कर ली।
अधिकारियों ने बताया कि अरुण ने जानकारी दी कि उसने ऑनलाइन कलर प्रिंटर, फोटो कॉपी और पेपर मंगाया था। उसने प्रिंटर से पांच सौ रुपये के नोट की फोटो कॉपी कर नकली नोट छापा और उसे काटकर दुर्ग जिले के पाटन गांव के बाजार में इस्तेमाल किया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी अरुण के आवास से कलर फोटो कॉपी मशीन, पेपर और 1,65,300 रुपये के नकली नोट बरामद किए। नकली नोट 500, 200 और 100 रुपये की मुद्रा में थे।
अधिकारियों ने बताया पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं संजीव गोला
गोला

Facebook



