झारखंड के वैद्यनाथधाम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पूर्जा अर्चना की

झारखंड के वैद्यनाथधाम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पूर्जा अर्चना की

झारखंड के वैद्यनाथधाम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पूर्जा अर्चना की
Modified Date: January 4, 2026 / 06:17 pm IST
Published Date: January 4, 2026 6:17 pm IST

देवघर, चार जनवरी (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की।

कुमार के आगमन पर मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान किए, जिसके बाद उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया।

इससे पहले देवघर पहुंचने पर जिला पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

 ⁠

पत्रकारों से बात करते हुए कुमार ने कहा कि वह देश और राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना करने अपने परिवार के साथ झारखंड आए हैं।

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, कुमार दिन में बाद नौलखा मंदिर और देवघर एम्स में भी जायेंगे।

सोमवार को, वह दुमका में बासुकी नाथ मंदिर में पूजा करेंगे और दिल्ली लौटने से पहले बूथ-लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से भी मिलेंगे।

भाषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में