मुख्यमंत्री माझी ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी का स्वागत किया

मुख्यमंत्री माझी ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी का स्वागत किया

मुख्यमंत्री माझी ने राज्य में चिकित्सा शिक्षा को उन्नत बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी का स्वागत किया
Modified Date: September 24, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: September 24, 2025 7:51 pm IST

भुवनेश्वर, 24 सितंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को चिकित्सा महाविद्यालयों को सुदृढ़ और उन्नत बनाने के लिए केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के तीसरे चरण को मंजूरी दिए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इससे ओडिशा जैसे राज्यों को लाभ होगा और मेडिकल के इच्छुक छात्रों के लिए अधिक अवसर पैदा होंगे।

माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

इस योजना के अंतर्गत, बढ़ी हुई केन्द्रीय सहायता से 5,000 नयी स्नातकोत्तर सीट और 5,023 एमबीबीएस सीट सृजित की जाएंगी।

 ⁠

माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह देश में एक सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक दूरदर्शी कदम है। इस पहल से ओडिशा जैसे राज्यों को विशेष रूप से लाभ होगा क्योंकि इससे स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को और मजबूत किया जा सकेगा, चिकित्सा शिक्षा के मानकों को बढ़ाया जा सकेगा और वंचित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा संसाधनों के समान वितरण को बढ़ावा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि यह पहल इच्छुक छात्रों के लिए अधिक अवसर पैदा करेगी और भविष्य के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक समूह बनाने में मदद करेगी।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में