भुवनेश्वर, 23 मार्च (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने देश के संघीय ढांचे को ‘मजबूत और स्थायी’ बनाने का संकल्प लिया है।
यह बयान बनर्जी के तीन-दिवसीय ओडिशा दौरे के समापन पर दोनों मुख्यमंत्रियों की बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद आया है।
पटनायक के आवास ‘नवीन निवास’ पर बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने देश के संघीय ढांचे को स्थायी और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। कोई अन्य राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।’’
इसके बाद, बनर्जी ने कहा, ‘‘नवीन जी ने जो कहा, मैं उसका पुरजोर समर्थन करती हूं और इसकी सराहना करती हूं।’’
हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बैठक क्षेत्रीय दलों के साथ एक विपक्षी मोर्चा बनाने की बनर्जी की योजना का हिस्सा थी, जिसमें कांग्रेस शामिल न हो।
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Ravivar Ke Upay : रविवार के दिन करें ये उपाय,…
6 hours agoचीन से ‘बेहद जटिल चुनौती’ का सामना कर रहा भारत:…
6 hours ago