मुख्यमंत्री शर्मा ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

मुख्यमंत्री शर्मा ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, यातायात नियमों का पालन करने की अपील

मुख्यमंत्री शर्मा ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई, यातायात नियमों का पालन करने की अपील
Modified Date: December 13, 2025 / 02:55 pm IST
Published Date: December 13, 2025 2:55 pm IST

जयपुर, 13 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यहां सड़क सुरक्षा अभियान के राज्य स्तरीय समारोह में मौजूद जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

यहां अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले नागरिकों को सम्मानित किया। शर्मा ने इन जीवन रक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए उनके नेक कार्य की सराहना की।

 ⁠

बयान के अनुसार इस अवसर संदीप गुप्ता, नितेश यादव, सुनील सिरवी, संजय कुमार एवं सुरता देवी को सम्मानित किया गया।

शर्मा ने कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा जन-जागृति रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने 500 ऑटोरिक्शा को रवाना किया किया। ये सभी वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करेंगे।

शर्मा ने इस अवसर पर दिव्यांगजनों को हेलमेट वितरण किया तथा व्यावसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाई।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद मंजू शर्मा व विधायक डॉ. गोपाल शर्मा भी मौजूद थे।

भाषा पृथ्वी पारुल धीरज

धीरज


लेखक के बारे में