मुख्यमंत्री शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया
मुख्यमंत्री शर्मा ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया
जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में सीमावर्ती बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिलों के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये तत्काल जारी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों के मुताबिक, बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), डीजी (इंटेलिजेंस) और अतिरिक्त डीजी (कानून एवं व्यवस्था) शामिल हुए।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, संबंधित जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों से बात कर सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के भी निर्देश दिए।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा ‘‘भारत सरकार के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।’’
शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर सेना का सहयोग करने, आवश्यक संसाधनों की तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा ‘‘मेरी आप सभी प्रदेशवासियों से भी अपील है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए समस्त दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहें।’’
भाषा कुंज नोमान
नोमान

Facebook



