खेल-खेल में बच्चों ने लगाई आग, देखते ही देखते जल गया पूरा घर, 3 बच्चे जिंदा जले

Children set fire in the game, the whole house burnt on seeing

खेल-खेल में बच्चों ने लगाई आग, देखते ही देखते जल गया पूरा घर, 3 बच्चे जिंदा जले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: January 7, 2022 6:06 pm IST

डिब्रूगढ़ः असम के चाराइदो में एक झोपड़ी में शुक्रवार को आग लगने से तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई। चाराइदो के पुलिस अधीक्षक सुधाकर सिंह ने पीटीआई/भाषा को बताया कि अपर असम जिले में सेपोन थाना क्षेत्र के ग्रेटर बरुआहोला गांव में सुबह करीब साढ़े दस बजे यह दुर्घटना हुई।

Read more : कॉलेज में हुआ कोरोना विस्फोट, 93 छात्र मिले संक्रमित, इस राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

उन्होंने कहा, ‘‘चार बच्चे ‘तोंगी घर’ (कच्चा मकान) के भीतर खेल रहे थे, उसी दौरान एक ने पुआल जलाने की कोशिश की और पूरी झोपड़ी में आग लगी गई। हादसे में एक बच्चा बाहर निकलने में कामयाब रहा, लेकिन अन्य तीन बच्चों की जलकर मौत हो गई।’’ एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में मरे बच्चों की पहचान बिवान मुंडा (दो), अनुद मुंडा (दो) और खाहिनुर करुवा (चार) के रूप में हुई है।

 ⁠

Read more : एक बटन दबाने से बदल जाएगा इस कार का रंग, BMW ने पेश की ये चमत्कारी टेक्नोलॉजी 

सिंह ने बताया, ‘‘सेपोन चौकी से पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में तीन बच्चों के जलकर मरने की सूचना है।’’ उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।