चीन और फिलीपीन ने विवादित तटवर्ती क्षेत्र में टकराव को रोकने के लिए समझौता किया
चीन और फिलीपीन ने विवादित तटवर्ती क्षेत्र में टकराव को रोकने के लिए समझौता किया
मनीला, 21 जुलाई (एपी) चीन और फिलीपीन के बीच एक समझौता हुआ है, जिससे उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण चीन सागर के सबसे विवादित तटवर्ती क्षेत्र में टकराव समाप्त हो जाएगा। फिलीपीन के दो अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
फिलीपीन का द्वितीय थॉमस तटवर्ती क्षेत्र पर कब्जा है लेकिन चीन भी इस पर अपना दावा करता है, जिसके चलते होने वाली झड़पों के बड़े संघर्ष में तब्दील होने की आशंका बन गई थी।
मनीला में फिलीपीन और चीन के राजनयिकों के बीच कई बैठकों और राजनयिक नोट के आदान-प्रदान के बाद रविवार को यह महत्वपूर्ण समझौता हुआ।
इस समझौते का उद्देश्य तटवर्ती क्षेत्र में पारस्परिक रूप से स्वीकार्य व्यवस्था स्थापित करना है।
एपी
शफीक नरेश
नरेश

Facebook



