बोफोर्स तोप में चाइना पार्ट्स सप्लाई के मामले में CBI ने दर्ज किया FIR
बोफोर्स तोप में चाइना पार्ट्स सप्लाई के मामले में CBI ने दर्ज किया FIR
बोफोर्स तोप के देशी वर्जन धनुष के लिए मेड इन चाइना पार्ट्स सप्लाई करने के मामले में CBI ने FIR दर्ज की है. FIR एक कंपनी और गन कैरीज फैक्ट्री के कुछ अफसरों के खिलाफ दर्ज की है. कंपनी और अफसरों पर मिलीभगत से मेड इन जर्मनी के नाम पर मेड इन चाइना बेयरिंग सप्लाई करने का आरोप है. जिस कंपनी पर CBI ने FIR दर्ज की है वो दिल्ली बेस्ड है और उसका नाम सिध सेल्स सिंडिकेट है. आपको बता दें कि धनुष बोफोर्स तोप का स्वदेशी संस्करण है. जो 1999 के कारगिल के युद्ध में शानदार प्रदर्शन किया था.

Facebook



