तेलंगाना में बिजली प्रणालियों को बाधित करने के चीनी हैकर के मंसूबों को नाकाम किया गया

तेलंगाना में बिजली प्रणालियों को बाधित करने के चीनी हैकर के मंसूबों को नाकाम किया गया

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

हैदराबाद, तीन मार्च (भाषा) तेलंगाना की बिजली प्रणालियों को एक चीनी समूह द्वारा ‘हैक’ करने के संभावित मंसूबों को नाकाम कर दिया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि साइबर खतरों से निपटने वाली भारत की नोडल एजेंसी ‘कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया’ (सीईआरटी-इन) की एक चेतावनी के बाद निवारक कार्रवाई की गई और अगले और कुछ दिनों तक सतर्कता जारी रहेगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने कुछ मालवेयर देखे। हमने उन्हें तुरंत मिटा दिया। हमने सभी निवारक कदम उठाए हैं। बिल्कुल, कोई समस्या नहीं है।’’

मालवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां भी अच्छी टीम है। हर दिन, वे समीक्षा कर रहे हैं। हमारे पास एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर है।’’

उन्होंने कहा कि तेलंगाना की बिजली कंपनी टीएस ट्रांस्को ने सीईआरटी-इन द्वारा संचारित सर्वर आईपी को अवरुद्ध करने और एसएलडीसी से सर्किट ब्रेकरों के रिमोट संचालन को अस्थायी रूप से बंद करने जैसे विभिन्न उपाय किए हैं।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश