Chirag Paswan News: अचानक बिगड़ी चिराग पासवान की तबीयत, एयरपोर्ट से लौटे वापस, LJP-R के स्थापना दिवस पर आ रहे थे पटना, जानें उन्हें क्या हुआ?
Chirag Paswan News: अचानक बिगड़ी चिराग पासवान की तबीयत, एयरपोर्ट से लौटे वापस, LJP-R के स्थापना दिवस पर आ रहे थे पटना, जानें उन्हें क्या हुआ?
Chirag Paswam News
- चिराग पासवान की तबीयत बिगड़ने से वे पटना नहीं जा सके
- दिल्ली से ऑडियो कॉल के जरिए लोजपा स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया
- संगठन को मजबूत करने और जनता की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया
नई दिल्ली: Chirag Paswan News लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसकी वजह से वे अपनी पार्टी एलजेपी(रामविलास) के 25वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को ऑडियो कॉल के जरिए संबोधित किया।
Chirag Paswan News एयरपोर्ट से लौटे वापस
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस के मौके पर दिल्ली से पटनान आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसकी वजह से वो वापस आवास पर लौट गए। पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने इसकी जानकारी दी। चिराग पासवान ने दिल्ली से ही ऑनलाइन लोजपा स्थापना के रजत दिवस समारोह को संबोधित किया।
चिराग ने कहा कि हमें आने संकल्प पत्र को जमीन पर उतारना है। संगठन को मजबूत करना है। उन्होंने बिहार में एनडीए की बड़ी जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी 19 विधायक जनता की समस्या के समाधान में जुटेंगे।
आज मनाया जा रहा (लोजपा) का स्थापना दिवस
आपको बता दें कि आज 28 नवंबर को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम चल रहा है। जिसें पार्टी के सभी सांसद, विधायक, संगठन पदाधिकारी समेत पार्टी नेता शामिल हुए हैं। हांलांकि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली से ऑनलाइन कार्यक्रम को जुड़े और पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया।

Facebook



