सीआईएससीई ने जनवरी से आंशिक तौर पर स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा

सीआईएससीई ने जनवरी से आंशिक तौर पर स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा

सीआईएससीई ने जनवरी से आंशिक तौर पर स्कूलों को खोलने के लिए मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: December 3, 2020 11:16 am IST

नयी दिल्ली,तीन दिसंबर (भाषा) ‘काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन्स’ के मुख्य कार्यकारी और सचिव ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जनवरी से स्कूलों को आंशिक तौर पर कक्षा 10और 12वीं के छात्रों के लिए खोलने को कहा है।

परिषद ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिख कर ऐसे राज्यों के चुनाव कार्यक्रम को साझा करने को कहा है जहां अप्रैल और मई में चुनाव होने हैं,ताकि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें उसी के अनुसार निर्धारित की जा सकें।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी गैरी अराथून ने कहा,‘‘कोविड-19महामारी के कारण सभी स्कूल मार्च 2020 से अब तक बंद हैं। ऑनलाइन शिक्षण के स्तर, आकलन और स्लेबस पूरा होने के संबंध में सीआईएससीई के सर्वेक्षण से पता चला है कि बंद होने के वाबजूद हमारे अधिकतर स्कूलों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन अथवा दोनों ही तरीकों से शिक्षण का कार्य जारी रखा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ सीआईएससीई ने सभी राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों और केन्द्र शासित क्षेत्रों से जनवरी 2021 से स्कूलों को आंशिक तौर पर खोले जाने की अनुमति देने को कहा है, खास तौर पर कक्षा10और 12वीं के लिए ।’’

अराथून ने कहा ,‘‘ छात्रों के स्कूल आने से, वक्त का इस्तेमाल प्रायोगिक कार्यों , प्रोजेक्ट वर्क, एसयूपीडब्ल्यू कार्य और विषयों से संबंधित उनकी शंकाओं को दूर करने में किया जाएगा। इससे छात्रों को बेहद लाभ मिलेगा और उन्हें शिक्षकों से प्रत्यक्ष तौर पर बातचीत का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ सीआईएससीई ने मुख्य चुनाव आयुक्त को भी पत्र लिख कर ऐसे राज्यों में चुनाव कार्यक्रम साझा करने को कहा है जहां अप्रैल और मई में चुनाव होने हैं,ताकि बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें उसी के अनुसार निर्धारित की जा सकें।’’

भाषा

शोभना पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में