जेवर हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को मिलेंगे फ्लैट: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

जेवर हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को मिलेंगे फ्लैट: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

जेवर हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ जवानों को मिलेंगे फ्लैट: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
Modified Date: May 18, 2025 / 11:17 pm IST
Published Date: May 18, 2025 11:17 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 18 मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों को 812 फ्लैट आवंटित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एनजी ने बताया कि शनिवार को हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि मध्यम आय वर्ग और निम्न आय वर्ग श्रेणी के तहत तैयार ये फ्लैट सीआईएसएफ के जवानों को आवंटित किए जाएंगे।

ये फ्लैट जेवर हवाई अड्डे से करीब 45 किलोमीटर दूर सेक्टर ओमीक्रॉन एक-ए में स्थित हैं।

 ⁠

सीईओ ने बताया कि 192 फ्लैट पुलिस, अदालत, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों को आवंटित किए जाएंगे।

नॉलेज पार्क-पांच में ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण के लिए 29,300 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि 550 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत तैयार किए जाने वाले इस अस्पताल के तीन साल की अवधि में पूरा होने की उम्मीद है।

स्थानीय औद्योगिक संगठनों द्वारा बार-बार उठाई जा रही मांगों के चलते ईएसआईसी अस्पताल बनाने का फैसला लिया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में, इस क्षेत्र में ईएसआईसी अस्पताल नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित है।

भाषा सं खारी

खारी


लेखक के बारे में