सीआईएसएफ सभी कर्मचारियों को प्रथम प्रतिक्रिया जीवन रक्षक कौशल का प्रशिक्षण देगा
सीआईएसएफ सभी कर्मचारियों को प्रथम प्रतिक्रिया जीवन रक्षक कौशल का प्रशिक्षण देगा
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सभीकर्मियों को आग, प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं और चिकित्सा आपात स्थितियों के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले प्रथम-प्रतिक्रिया जीवन रक्षक कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए एक नीतिगत निर्णय लिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल में भर्ती होने वाले सभी कर्मियों को हवाई अड्डा जांच प्रशिक्षण भी उत्तीर्ण करना होगा ताकि उन्हें विमानन सुरक्षा के लिए तैनात किया जा सके।
अधिकारी ने बताया, “सीआईएसएफ जांच, निगरानी और पता लगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 20 अत्याधुनिक तकनीकों को एकीकृत करने के लिए एकीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित कर रहा है।”
हाल ही में हैदराबाद में सुरक्षा बल के वार्षिक प्रशिक्षण सम्मेलन के दौरान इन उपायों को अंतिम रूप दिया गया।
अधिकारी ने बताया, “सीआईएसएफ के सभी कर्मियों को आग, आपदा और चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। वे प्रतिष्ठित संस्थानों से इन विषयों पर प्रमाणन पाठ्यक्रम भी प्राप्त करेंगे।”
उन्होंने बताया कि सभी योग्य भर्ती कर्मी अपने बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान ही हवाईअड्डे पर जांच ड्यूटी के लिए भी अर्हता प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें हवाईअड्डों पर तुरंत तैनाती मिल सकेगी।
लगभग 1.70 लाख कर्मियों वाली सीआईएसएफ को मुख्य रूप से 70 नागरिक हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो और सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



