सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे : यूपीएससी
सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थी आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे : यूपीएससी
(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली,14 फरवरी (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा हो जाने के बाद उसे वापस नहीं ले सकेंगे।
यूपीएससी ने 2018 में आवेदन वापस लेने की सुविधा की घोषणा की थी। उसने यह कदम इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया था कि प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से करीब 50 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल होते हैं।
यूपीएससी द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘अभ्यर्थियों को आवेदन जमा हो जाने के बाद इसे वापस लेने की अनुमति नहीं होगी।’’
आयोग ने कहा कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 28 मई को किया जाएगा।
यह प्रतिष्ठित परीक्षा तीन चरणों –प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण–में आयोजित की जाती है, जिसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) और भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) सहित अन्य सेवाओं के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



